बरौनी-कटिहार रेलखंड पर चौथे दिन भी परिचालन ठप, 20 ट्रेनों का रूट बदला, कई गाड़ियां रद्द

9/10/2021 2:13:20 PM

पटनाः बिहार में बरौनी-कटिहार रेलखंड के उमेश नगर और साहेबपुर कमाल स्टेशन के बीच आज चौथे दिन भी ट्रेनों का परिचालन ठप है। रेलवे ट्रैक को ठीक करने के लिए रेल प्रशासन की ओर से लगातार काम जारी है। इसके चलते कई ट्रेनों के रूट बदले गए हैं। वहीं सोनपुर-कटिहार और समस्तीपुर-कटिहार स्पेशल ट्रेन को रद्द कर दिया गया है।

दरअसल, जिन 20 गाड़ियों का रूट बदला गया है, उन्हें मानसी-नरहन होते हुए समस्तीपुर की ओर से निकाला जा रहा है। कई ट्रेनों के रद्द होने से इस रूट से जुड़े तमाम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि अभी लोगों को एक-दो दिन और समस्याओं के गुजरना पड़ सकता है।

बता दें कि मंगलवार को साहेबपुर कमाल स्टेशन और उमेश नगर के बीच पोल संख्या 134 के पास रेलवे ट्रैक धंस गया, जिसके कारण बरौनी-कटिहार रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया। हालांकि, ड्राइवर की सूझबझ से बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया।

Content Writer

Ramanjot