बढ़ता जा रहा पानी का दबाव, समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड के डाउन लाइन पर लगातार 9वें दिन परिचालन बंद

7/18/2021 6:00:10 PM

समस्तीपुरः बिहार में पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर रेल मंडल के मुक्तापुर के निकट रेलवे पुल सख्या-एक पर बाढ़ के पानी के बढ़ते दबाव के मद्देनजर समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड के डाउन लाइन पर लगातार नवमें दिन परिचालन बंद है।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सरस्वती चंद्र ने रविवार को बताया कि मुक्तापुर के निकट पानी के बढ़ते दबाव के मद्देनजर समस्तीपुर- दरभंगा रेलखंड के डाउन लाइन पर परिचालन नवमें दिन बंद है। खंड पर आज 10 रेलगाड़ियों के परिचालन को रद्द कर दिया गया है। इनमें गाड़ी संख्या 05553 भागलपुर- जयनगर स्पेशल, गाड़ी संख्या 05554 जयनगर- भागलपुर स्पेशल,गाड़ी संख्या 05284 जयनगर- मनिहारी स्पेशल, गाड़ी संख्या 05283 मनिहारी- जयनगर स्पेशल, गाड़ी संख्या 03225 जयनगर- राजेंद्रनगर टर्मिनल स्पेशल, गाड़ी संख्या 03226 राजेंद्रनगर टर्मिनल- जयनगर स्पेशल, गाड़ी संख्या 05589 समस्तीपुर- दरभंगा स्पेशल, गाड़ी संख्या 05590 दरभंगा-समस्तीपुर स्पेशल, गाड़ी संख्या 03227 सहरसा- बरौनी- राजेंद्रनगर टर्मिनल स्पेशल और गाड़ी संख्या 03228 राजेंद्रनगर टर्मिनल-बरौनी-सहरसा स्पेशल शामिल है।

सरस्वती चंद्र ने बताया कि 19 जुलाई को सीतामढ़ी से खुलने वाली 03156 सीतामढ़ी- कोलकता स्पेशल ट्रेन अपने नियमित मार्ग सीतामढ़ी-दरभंगा-समस्तीपुर के बदले परिवर्तित मार्ग सीतामढ़ी- मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर होकर चलाई जाएगी। दरभंगा से खुलने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन अपने नियमित मार्ग दरभंगा-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-छपरा के बदले परिवर्तित मार्ग दरभंगा-सीतामढ़ी-सिकटा-नरकटियागंज होकर चलाई जाएगी। वहीं, दरभंगा से खुलने वाली 05211 दरभंगा-अमृतसर स्पेशल ट्रेन अपने नियमित मार्ग दरभंगा-समस्तीपुर- मुजफ्फरपुर- गोरखपुर के बदले परिवर्तित मार्ग दरभंगा - सीतामढ़ी- सिकटा- नरकटियागंज- गोरखपुर होकर चलाई जाएगी।

Content Writer

Ramanjot