पटना में शनिवार व रविवार को चलता है ओपन एयर थिएटर, दर्शकों को मुफ्त में दिखाई जाती हैं अच्छी फिल्में

12/5/2022 12:13:58 PM

पटनाः स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत देश का सबसे बड़ा ओपन एयर थिएटर राजधानी पटना के प्रतिष्ठित गांधी मैदान में दर्शकों के लिए हर शनिवार और रविवार की शाम को चलाया जाता है। ओपन एयर में 42 फीट ऊंची और 72 फीट चौड़ी एक मेगा इन्फ्लेटेबल स्क्रीन लगाई गई है, जिसमें मुफ्त में फिल्में दिखाई जाती है। फ़िल्म देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ देखी जाती हैं।



जानकारी के मुताबिक, ओपन एयर थियेटर को 6.98 करोड़ रुपये की लागत से पूरा किया गया है और इसमें एक बैलून टाइप प्रोजेक्टर स्क्रीन है जिसमें एज ब्लेंडिंग तकनीक और एक साउंड सिस्टम है। पूर्ण हाई-डेफिनिशन मेगा स्क्रीन का उपयोग फिल्मों, वृत्तचित्रों, बाहरी प्रक्षेपणों के अलावा सप्ताहांत पर खेल आयोजनों के लाइव प्रसारण के लिए मुफ्त में किया जाएगा।



वहीं मेगा स्क्रीन देश की सबसे बड़ी आउटडोर स्क्रीन है। इस स्क्रीन पर 5,000 से अधिक लोगों एक साथ शो देख सकते है। मेगा स्क्रीन इन्फ्लेटेबल स्क्रीन है और शो की स्क्रीनिंग के बाद लपेटा गया था।

Content Editor

Swati Sharma