दिव्यांगों की समस्याओं का होगा तत्काल निपटारा, बिहार में ऑनलाइन ई-कोर्ट शुरू

7/7/2020 5:27:45 PM

समस्तीपुरः कोरोना महामारी के दौरान बिहार के दिव्यांगजनों की समस्याओं का तत्काल निपटारा होगा। इसके लिए सरकार ने प्रमंडलीय स्तर पर ऑनलाइन ई-कोर्ट की शुरुआत की है।

राज्य निःशक्तता आयुक्त डाॅ. शिवाजी कुमार ने बताया कि कोरोना संकट को देखते हुए बिहार सरकार ने दिव्यांगों की समस्याओं के जल्द निष्पादन करने के उद्देश्य से प्रमंडल स्तर पर ऑनलाइन कोर्ट के आयोजन करने का निणर्य लिया है।

डाॅ. शिवाजी कुमार ने बताया कि आगामी 10 जुलाई को दरभंगा प्रमंडलीय ऑनलाइन ई-न्यायालय का आयोजन किया जाएगा, जिसमे समस्तीपुर, दरभंगा एवं मधुबनी जिलों के दिव्यांगों की वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से उनके समस्याओं एवं शिकायतों का ऑनलाइन निपटारा किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Ramanjot

Recommended News

Related News

static