सारण में गंगा नदी में डूबकर एक व्यक्ति की मौत, परिजन में फैला मातम

Wednesday, Aug 11, 2021-07:00 PM (IST)

छपराः बिहार में सारण जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार को गंगा नदी में डूबकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि सिंगही गांव निवासी संतोष राय (45) गंगा नदी में हाथ-पैर धो रहा था तभी गहरे पानी में चले जाने से उसकी डूबकर मौत हो गई।

सूत्रों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को नदी से बाहर निकाला। पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Diksha kanojia

Related News

static