दरभंगाः 2 करोड़ से अधिक की सरकारी राशि के गबन के मामले में 1 व्यक्ति गिरफ्तार

12/6/2021 4:25:31 PM

दरभंगाः बिहार के दरभंगा जिले में दो करोड़ रुपए से अधिक की सरकारी राशि के गबन के मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया है।

वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने बताया कि लहेरियासराय थाना काण्ड संख्या 540/15 दिनांक 27/10/15 भारतीय दंड विधान की धारा 406/409/467/468/471 के प्राथमिकी अभियुक्त सरोज कुमार मिश्रा को सदर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीसागर से गिरफ्तार किया गया है। यह कांड जिला कल्याण विभाग दरभंगा से 2,05,62,057 रुपए (दो करोड़ पांच लाख बासठ हजार सन्तावन रू) के सरकारी राशि के गबन किए जाने से संबंधित है।

बाबूराम ने बताया कि जिला कल्याण कार्यालय (दरभंगा) के पूर्व नाजिर सागर कुमार राय, घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के आधारपुर गांव निवासी सरोज कुमार मिश्रा एवं विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के लक्ष्मीसागर मोहल्ला निवासी विनय कुमार साथ मिलकर साजिश, धोखाधड़ी कर एवं फर्जी हस्ताक्षर के साथ ही फर्जी कागजातों के आधार पर विभाग के खाते से रकम निकासी कर ली थी। उन्होंने बताया कि तत्कालीन जिला कल्याण पदाधिकारी सत्येंद्र नारायण चौधरी ने लहेरियासराय थाना में पूर्व नाजीर एवं उसके दो अन्य सहयोगियों के विरुद्ध 27 अक्टूबर 2015 को प्राथमिकी दर्ज कराया था।

Content Writer

Ramanjot