भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई हिंसक झड़प, एक की हत्या, छह घायल

9/3/2020 5:35:31 PM

मोतिहारीः बिहार में पूर्वी चंपारण जिले के कोटवा थाना क्षेत्र में गुरुवार को भूमि विवाद में दो पक्षों के बीच हुई हिंसक झड़प में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। वहीं छह अन्य घायल हो गए।

दरअसल, मच्छरगावा पंचायत के फतुहा गांव में जमीन के एक हिस्से को लेकर शम्भू राय (50) और रामदेव राय के बीच विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। इसके बाद दोनों पक्षों के लोगों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया। इस घटना में शम्भू राय की मौके पर ही मौत हो गई जबकि छह लोग घायल हो गए। वहीं घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेज दिया है। इस सिलसिले में आठ लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। घटना के बाद से सभी अभियुक्त फरार हैं। पुलिस घटना में शामिल लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramanjot

Recommended News

Related News

static