बिहार में ओमिक्रॉन का विस्फोट, विदेश से आए 32 लोगों की जांच में 25 पाए गए संक्रमित

1/9/2022 5:29:41 PM

पटनाः बिहार में रविवार को 25 लोगों में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन की पुष्टि हुई है, जबकि 4 लोगों की जीनोम रिपोर्ट में डेल्टा पाया गया है। वहीं एक साथ ओमिक्रोन के 25 केस मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।


जानकारी के अनुसार, इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (IGMS) के माइक्रो वायरोलॉजी विभाग में विदेश से आए लोगों के सैंपल भेजे गए थे। रविवार को 32 संक्रमितों के सैंपल की जीनोम रिपोर्ट आई, जिसमें 25 लोगों में ओमिक्रॉन से संक्रमित पाए गए हैं, जबकि 4 सैंपल में डेल्टा पाया गया है। इसके अतिरिक्त एक संक्रमित की जांच रिपोर्ट में किसी भी वैरिएंट की पुष्टि नहीं हो पाई।

Content Writer

Ramanjot