अब बिहार में मिला तेल एवं गैस का भंडार, ONGC ने खोज के लिए भू-तत्व विभाग से मांगा License

6/3/2022 1:40:56 PM

 

 

पटनाः बिहार में सोने के बाद अब समस्तीपुर और बक्सर में गंगा के किनारे तेल और गैस का भंडार मिला है। ओएनजीसी (ऑयल एंड नैचुरल गैस कारपोरेशन लिमिटेड) ने तेल की खोज और उत्पादन के लिए बिहार सरकार के खान एवं भू-तत्व विभाग से लाइसेंस की मांग की है। वहीं अगर यह बात सच निकली तो बिहार की किस्मत बदल जाएगी।

ओएनजीसी ने खान और भू-तत्व विभाग को पूरी जानकारी दी है। गंगा किनारे बक्सर में 52.13 वर्ग किलोमीटर और समस्तीपुर में 308.32 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में तेल के भंडार का आकलन किया जा रहा है। वहीं अगर विभाग से लाइसेंस मिल जाता है तो जल्द ही आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी।

बता दें कि इससे पहले हाल ही में बिहार सरकार ने जमुई जिले में ‘देश के सबसे बड़े' स्वर्ण भंडार के अन्वेषण की अनुमति देने का फैसला किया है। भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई) के एक सर्वेक्षण के अनुसार, जमुई जिले में 37.6 टन खनिज युक्त अयस्क समेत लगभग 22.28 करोड़ टन सोने का भंडार मौजूद है।

Content Writer

Nitika