बिहार में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 1018, संक्रमण से 217 लोगों ने जीती जंग

7/10/2021 9:48:29 AM

 

पटनाः बिहार में कोरोना महामारी के खिलाफ जारी जंग में संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 98.53 प्रतिशत पर पहुंचने से राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 1018 रह गई है। 

स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को 8 जुलाई की जांच रिपोर्ट के आधार पर बताया कि पिछले चौबीस घंटे में कोरोना के खिलाफ 217 लोगों ने जंग जीत ली है। राज्य में संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 98.53 प्रतिशत हो गई है। अब बिहार में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 1018 रह गई है।

विभाग ने बताया कि पिछले चौबीस घंटे में एक लाख 28 हजार 916 लोगों की जांच की गई। जांच रिपोर्ट में छह जिले को छोड़कर शेष 32 जिले में सौ से कम 95 संक्रमितों की पहचान की गई है। इस दौरान पटना जिले में सबसे अधिक 15 व्यक्ति संक्रमण का शिकार हुए हैं।

Content Writer

Diksha kanojia