Nitish के लिए लक्की साबित हुआ 7 नंबर, जिंदगी की बड़ी सफलताओं के साथ ड्रीम प्रोजेक्ट में लगा है सात अंक

11/17/2020 1:33:33 PM

 

पटनाः नीतीश कुमार ने सातवीं बार बिहार की बागडोर अपने हाथ में ले लिया है। नीतीश कुमार के जिंदगी में सात अंक का खास महत्व है। देखा जाए तो सात अंक को नीतीश कुमार के लिए बेहद लक्की नंबर माना जाता है।

सुशासन बाबू की जिंदगी में सात अंक बेहद लक्की साबित हुआ है। वैसे तो कोई भी राजनेता सियासत में मेहनत और लगन से ही मुकाम बनाता है। नीतीश कुमार ने भी काफी संघर्ष के बाद ये मुकाम हासिल किया है, लेकिन इतना तो तय है कि सात अंक उनके लिए लक्की साबित हुआ है। इस बार उनके सामने बिहार के युवाओं के लिए रोजगार का इंतजाम करना सबसे बड़ी चुनौती है। उम्मीद है कि जिस तरह से सुशासन बाबू ने बिहार के गांव गांव तक सड़क और बिजली मुहैया कराई है। वैसे ही इस बार नीतीश कुमार युवाओं के लिए रोजगार के अवसर मुहैया कराएंगे।

बिहार में इस बार एक मजबूत विपक्ष भी सत्ता पक्ष को चुनौती देने के लिए तैयार है। अगर युवाओं की अपेक्षा पर सुशासन बाबू खरे नहीं उतरे तो एनडीए के लिए ये शासन कांटों का ताज भी साबित हो सकता है।

Nitika