अब घर बैठे मंगवा सकते हैं खादी का सामान, राज्य सरकार ने शुरू किया ई-कॉमर्स पोर्टल

6/19/2020 10:59:07 AM

पटनाः अगर आप खादी वस्त्र या इससे बने अन्य पदार्थ खरीदना चाहते हैं तो आपको दुकान पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अब आप घर पर बैठे खादी का सामान मंगवा सकते हैं। इसके लिए बिहार सरकार द्वारा ई-कॉमर्स पोर्टल शुरू किया गया है।

उद्योग विभाग ने बताया कि बिहार राज्य खादी बोर्ड के ‘बिहार खादी नाम की वेबसाईट को’ रजिस्टर्ड किया गया है। कोविड-19 जैसी महामारी को देखते हुए खादी माॅल ऑनलाइन कारोबार शुरू कर रहा है। खादी वस्त्रों की बेहतर मार्केटिंग के लिए ई-काॅमर्स पोर्टल की गुरुवार से शुरुआत की गई है। इस वेबसाईट के माध्यम से ऑनलाइन मार्केटिंग की सुविधा उपलब्ध होगी।
PunjabKesari
इस लिंक पर करें ऑनलाइन ऑर्डर
इस मौके पर उद्योग मंत्री श्याम रजक ने कहा कि इस पोर्टल के माध्यम से गांधी जी के सपने को पूरा करने में मदद मिलेगी। साथ ही खादी से जुड़े लाखों लोगों को भी आर्थिक तौर पर फायदा होगा। खादी वस्त्र या इससे जुड़े कोई अन्य प्रोडक्ट घर पर मंगवाने के लिए आपको www.biharkhadi.com पर आर्डर करना होगा। इसके बाद आपका मनपसंद प्रोडक्ट आपके घर पहुंच जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Ramanjot

Recommended News

Related News

static