अब विदेश से जुड़ रहे दरभंगा ब्लास्ट के तार, 48 घंटे के अंदर NIA को केस सौंप सकती है MHA

6/24/2021 4:28:28 PM

दरभंगाः बिहार के दरभंगा स्टेशन पर 17 जून हुए ब्लास्ट के तार विदेश से जुड़ रहे हैं। वहीं अब केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) 48 घंटे के अंदर यह केस NIA को सौंप सकती है। फिलहाल तीन राज्यों की ATS टीमें मामले की जांच कर रही हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, इस मामले को लेकर आज पटना में एक हाई लेवल मीटिंग चल रही है। बैठक में शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश ATS की टीम पटना पहुंच चुकी है। इसके अलावा बिहार रेल पुलिस के सीनियर अधिकारी एवं ATS के अधिकारी, FSL के सीनियर अधिकारी और तेलंगाना ATS की टीम वर्चुअल तरीके से इस बैठक से जुड़ेगी।

बैठक के बाद तीनों राज्यों की ATS टीम एक ज्वाइंट रिपोर्ट तैयार कर केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) को भेजेगी। इसी बीच यह खबर भी सामने आ रही है कि MHA इस केस को 48 घंटे में NIA को सौंप सकती है। वहीं बिहार FSL की टीम द्वारा स्टेशन से कलेक्ट किए गए सैंपल को जांच के लिए अब राज्य से बाहर भेजा जाएगा।

Content Writer

Ramanjot