बिहार लौटने वालों के लिए खुशखबरी, अब हफ्ते में 4 दिन चलेगी मुंबई सेंट्रल से समस्तीपुर के बीच ट्रेन

4/17/2021 12:15:41 PM

हाजीपुरः कोरोना संकट के बीच लोगों को अपने घर लौटने में सहयोग करने के उद्देश्य से महाराष्ट्र के मुंबई सेंट्रल से बिहार के समस्तीपुर के बीच सप्ताह में एक दिन शुरू की गई विशेष ट्रेन अब चार दिन चलेगी।

पूर्व-मध्य रेल (ईसीआर) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने शुक्रवार को बताया कि यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर मुंबई सेंट्रल एवं समस्तीपुर के मध्य चलाई जा रही 09049/09050 मुंबई सेंट्रल-समस्तीपुर-मुंबई सेंट्रल विशेष ट्रेन का परिचालन अब सप्ताह में एक दिन के स्थान पर चार दिन करने का निर्णय लिया गया है।

राजेश कुमार ने बताया कि पहले के निर्णय के अनुसार इस विशेष ट्रेन का परिचालन मुंबई सेन्ट्रल से समस्तीपुर के लिए 15, 22 एवं 29 अप्रैल को तथा समस्तीपुर से मुंबई सेंट्रल के लिए 17, 24 अप्रैल तथा 01 मई, 2021 को निर्धारित किया गया था। लेकिन, लंबी प्रतीक्षा सूची को देखते हुए अब इस विशेष ट्रेन का परिचालन सप्ताह में एक दिन के बदले चार दिन किया जाएगा । इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के हैं तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।

Content Writer

Ramanjot