अब BPSC रिजल्ट को लेकर घिरे नीतीश, तेजस्वी बोले- CM ने पिछड़ी जातियों को मारी लात

6/8/2021 4:43:19 PM

पटनाः बिहार में नीति आयोग की एसडीजी रिपोर्ट को लेकर हो रही बयानबाजी अभी थमी नहीं कि बीपीएससी रिजल्ट पर राजनीति शुरु हो गई है। अब विपक्ष इस मुद्दे पर सरकार का घेराव करने लगा है। इसी क्रम में राजद नेता तेजस्वी यादव ने बीपीएससी की 64वीं परीक्षा के रिजल्ट में कट ऑफ मार्क्स पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि नीतीश ने पिछड़ी जातियों को लात मार दी है।

तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा, "नागपुरी संतरों के रंग में रंगे कथित OBC मुख्यमंत्री नीतीश जी ने BPSC के परिणाम में आरक्षित और अनारक्षित वर्ग का कट ऑफ मार्क्स बराबर करा दिया है क्योंकि नीतीश जी ने 15 वर्षों में अपनी जाति की प्रति व्यक्ति आय बिहार में सबसे अधिक कराने के बाद बाकी पिछड़ी जातियों को लात मार दिया है।"


इसके साथ ही तेजस्वी ने रिजल्ट के कट ऑफ मार्क्स की कॉपी ट्विटर पर शेयर की है। रिजल्ट में अनारक्षित वर्ग और आरक्षित वर्ग (बीसी) दोनों को 535 अंक दिए गए हैं। बता दें कि बीपीएससी की 64वीं के रिजल्ट में 1454 अभ्यर्थियों का सिलेक्शन हुआ है।

 

Content Writer

Ramanjot