बिहार में छूट के साथ लॉकडाउन-4ः Alternate Day में खुलेंगी दुकानें, जानिए कहां रहेंगी पाबंदियां

5/31/2021 8:59:35 PM

 

पटनाः बिहार में कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए नीतीश सरकार ने 8 जून तक लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाने का फैसला किया है। इस बार के लॉकडाउन में व्यापार के लिए अतिरिक्त छूट दी गई है। वहीं अब सभी जगह आवश्यक वस्तुओं की दुकानें सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक खुल सकेंगी।

इस बार के लॉकडाउन में अब सभी दुकानें ऑल्टरनेट डे यानि की एक दिन छोड़कर एक दिन दोपहर 2 बजे तक खुलेंगी। सभी जिलों के जिलाधिकारियों के द्वारा यह फैसला किया जाएगा कि किस तरह की दुकानें किस दिन खुलेंगी। सभी सरकारी कार्यालय 25% उपस्थिति के साथ शाम 4 बजे तक खुलेंगे। इसके अतिरिक्त सभी निजी कार्यालय अभी भी बंद रहेंगे। इसके अतिरिक्त शादी समारोह, अंतिम संस्कार और श्राद्ध में पाबंदी पहले की तरह जारी रहेगी।

जानिए लॉकडाउन के दौरान क्या रहेगा बंद

  • सड़क पर सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन बंद रहेगा। अनावश्यक पैदल निकलना भी प्रतिबंधित।
  • सभी स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान, ट्रेनिंग एवं अन्य शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे।
  • सरकारी स्कूल और कॉलेजों में किसी तरह की परीक्षा नहीं होगी।
  • सभी धार्मिक स्थल, सामाजिक, राजनीतिक, मनोरंजन, सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजन पर मनाही।
  • सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल, क्लब, स्विमिंग पूल, स्टेडियम, जिम, पार्क बंद।
  • सार्वजनिक स्थलों पर किसी भी प्रकार के सरकारी एवं निजी आयोजन पर रोक।


इन जरुरी सेवाओं को मिलेगी छूट

  • जिला प्रशासन, पुलिस, फायर ब्रिगेड, स्वास्थ्य, आपदा प्रबंधन, दूरसंचार, डाक विभाग से संबंधित कार्यालय।
  • बैंकिंग, बीमा, एवं एटीएम से जुड़ी सेवाएं, औद्योगिक एवं विनिर्माण कार्य से संबंधित प्रतिष्ठान।
  • ई-कॉमर्स से जुड़ी सारी गतिविधियां, कृषि एवं इससे जुड़े कार्य। कोल्ड स्टोरेज एवं वेयर हाउसिंग सेवाएं।
  • प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, इंटरनेट सेवाएं, ब्रॉडकास्टिंग एवं केबल सेवाएं।
  • पेट्रोल पम्प, एलपीजी,पेट्रोलियम से संबंधित खुदरा एवं भंडारण प्रतिष्ठान। निजी सुरक्षा सेवाएं।
  • आवश्यक खाद्य सामग्री तथा फल एवं सब्जी, मांस-मछली, दूध आदि की दुकानें खुली रहेंगी।


बता दें कि बिहार में पहले लॉकडाउन-1 की शुरुआत 4 मई से हुई थी। 5 मई से लेकर 15 मई तक संपूर्ण लॉकडाउन लगाया गया था। इसके बाद 13 मई को कुछ दुकानों को छूट देकर 25 मई तक लॉकडाउन- 2 लगा दिया गया। वहीं 24 मई को खाद-बीज की दुकानों को छूट के साथ 1 जून तक लॉकडाउन-3 बढ़ा दिया गया। अब इस बार 31 मई को दुकानें खोलने के समय में छूट के साथ 8 जून तक लॉकडाउन-4 बढ़ा दिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static