अब बिहार के प्रत्येक व्यक्ति का खुलेगा खाता, सुशील मोदी ने बैंकों को दिया निर्देश

6/16/2020 12:11:40 PM

पटनाः अब बिहार के प्रत्येक व्यक्ति का बैंक खाता खुलेगा। दरअसल, राज्य उपमुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री सुशील कुमार मोदी ने बैंकों को चालू वित्त वर्ष में राज्य के प्रत्येक व्यक्ति का खाता खोलना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

मोदी ने सोमवार को राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की 72वीं समीक्षा बैठक में कहा कि बैंकों को लक्ष्य दिया गया कि वे सुनिश्चित करें कि वित्त वर्ष 2020-21 में बिहार के हर व्यक्ति का अपना एक बैंक खाता हो। साथ ही बैंक की नई शाखाएं, ग्राहक सेवा केन्द्र खोलने और नए एटीएम लगाने की कार्ययोजना बनाएं, जिससे बिहार के सभी 44 हजार गांव आच्छादित हो सके।

वित्त मंत्री ने कहा कि बिहार के 12 लाख दुग्ध उत्पादक किसान जो मिल्क यूनियन से जुड़े हैं उनके साथ फिशरी, पाॅल्ट्री एवं पीएम किसान निधि में निबंधित किसानों में से वंचित को किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) दिया जाए। उन्होंने कहा कि बिहार में 10 करोड़ 12 लाख सक्रिय बैंक खाते हैं, जिनमें सात करोड़ 76 लाख आधार और छह करोड़ 98 लाख मोबाइल से जुड़े हुए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Ramanjot

Recommended News

Related News

static