हाईकोर्ट में याचिका खारिज होने के बाद अब डबल बेंच में जाएंगे चिराग, कोर्ट के फैसले को देंगे चुनौती

7/12/2021 4:12:01 PM

नई दिल्ली/पटनाः लोजपा में दो फाड़ होने के बाद पार्टी में छिड़ी सियासी जंग अभी थमने का नाम नहीं ले रही है। हाल ही दिल्ली हाईकोर्ट ने चिराग पासवान की याचिका को खारिज कर दिया था। वहीं कोर्ट के इसी फैसले के खिलाफ चिराग पासवान अब डबल बेंच में जाएंगे।

दरअसल, चिराग पासवान के वकील अरविंद कुमार वाजपेयी ने एक निजी न्यूज चैनल के साथ बातचीत में बताया कि अब वे हाईकोर्ट की डबल बेंच में याचिका दाखिल करेंगे। हाईकोर्ट ने चिराग की उस याचिका को खारिज कर दिया था, जिसमें उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला द्वारा पशुपति कुमार पारस को सदन में पार्टी के नेता के तौर पर मान्यता देने को चुनौती दी थी।

न्यायमूर्ति रेखा पल्ली ने कहा था, “मुझे इस याचिका में कोई दम नजर नहीं आ रहा।” अदालत इस मामले में चिराग पर जुर्माना लगाना चाहती थी लेकिन उनके वकील के अनुरोध करने के बाद उसने ऐसा नहीं किया। याचिका में लोकसभा अध्यक्ष के 14 जून के परिपत्र को रद्द करने की मांग की गई थी, जिसमें चिराग के चाचा पारस का नाम लोकसभा में लोजपा के नेता के तौर पर दर्शाया गया था।

 

Content Writer

Ramanjot