बिहार में फिजिकल टीचरों की नियुक्ति के लिए अधिसूचना जारी, 8 हजार रुपए मानदेय पर होगी बहाली

12/18/2021 11:23:21 AM

पटनाः बिहार में 8,386 फिजिकल टीचरों की बहाली का रास्ता साफ हो गया है। दरअसल, शिक्षा विभाग ने प्राइमरी स्कूलों में शारीरिक शिक्षा एवं अनुदेशक के पदों पर नियुक्ति के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। सूचना है कि फिजिकल टीचरों की बहाली के लिए जनवरी में शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा।

शिक्षा विभाग के उप चसचिव अरशद फिरोज द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, फिजिकल टीचरों की बहाली 8 हजार रुपए मानदेय पर होगी। साथ ही 200 रुपए सालाना वेतनवृद्धि का लाभ दिया जाएगा। इसके अलावा इन टीचरों को पूरे समय तक स्कूल में रहने की बाध्यता नहीं होगी। स्कूल के प्रधानाध्यापक और प्रभारी प्रधानाध्यापक विद्यालय की समय सारणी के हिसाब से फिजिकल टीचरों के लिए घंटों का निर्धारण करेंगे।

दरअसल, जिन स्कूलों में RTE के तहत 100 से ज्यादा विद्यार्थी हैं, वहां फिजिकल टीचरों की बहाली की जाएगी। वहीं राज्य के 8,386 स्कूलों में एक-एक अनुदेशक के पद 22 अक्टूबर 2021 से सृजित हैं, जिनके लिए कैबिनेट ने स्वीकृति दे दी है। अब जल्द ही इन पदों पर आरक्षण का रोस्टर क्लियर किया जाएगा, जिसके बाद नियुक्ति का शेड्यूल जारी किया जाएगा।

Content Writer

Ramanjot