मेवालाल चौधरी ही नहीं 6 और मंत्री भी निकले दागी, विपक्ष के निशाने पर आई नीतीश सरकार

11/18/2020 5:47:18 PM

 

पटनाः बिहार में एक बार फिर नीतीश कुमार की सरकार बन गई है। वहीं अब सरकार में शिक्षा मंत्री बने डॉ मेवालाल चौधरी भ्रष्टाचार के आरोपों के कारण विपक्ष के निशाने पर आ गए हैं। वहीं अब मेवालाल ही नहीं बल्कि 6 और मंत्रियों के खिलाफ भी गंभीर आपराधिक केस दर्ज हैं।

जानकारी के अनुसार, नीतीश कैबिनेट के 14 मंत्रियों में से 8 के खिलाफ आपराधिक मामले और 6 के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं जिनमें मेवालाल चौधरी का नाम भी शामिल है। वहीं अभ मंत्रीमंडल में चौधरी का नाम शामिल करने के बाद हंगामा शुरू हो गया है। साथ ही इस पर लालू प्रसाद यादव ने भी इस बात पर ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा है।

बता दें कि बिहार कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति (Vice chancellor) रहते समय मेवालाल चौधरी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे और उनपर एफआईआर भी दर्ज हुई थी। इसके बाद जनता दल यूनाइटेड से उन्हें निलंबित कर दिया गया था। 2017 में चौधरी के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनसे मिलने से भी इनकार कर दिया था।

Diksha kanojia