बिहार के औरंगाबाद और बांका में नहीं मिला एक भी संक्रमित, अन्य जिलों में मिले 432 नए पॉजिटिव

6/13/2021 11:09:37 AM

पटनाः बिहार में सरकार की ओर से लगाई गई पाबंदियों और आम लोगों के संयम का ही नतीजा है कि राज्य में पिछले 24 घंटे में 500 से भी कम कोरोना संक्रमित मिले हैं, वहीं इससे दोगुने से भी अधिक लोग स्वस्थ हुए हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को बताया कि राज्य में पिछले चौबीस घंटे में 120023 लोगों की कोरोना जांच की गई जिसमें 432 नए पॉजिटिव मिले हैं। इसी दौरान 1062 संक्रमित ठीक हुए हैं। राज्य के 38 में 31 जिलों में नए संक्रमितों की संख्या 20 या उससे कम रही। इसमें 19 जिले तो ऐसे हैं जहां 10 से भी कम संक्रमित मिले हैं।

वहीं राज्य के दो जिले औरंगाबाद और बांका में पिछले 24 घंटे में एक भी कोरोना संक्रमित नहीं मिला है। विभाग के अनुसार पटना में सबसे अधिक 37 और उसके बाद पूर्णिया में 33,सुपौल में 32, सीवान में 28 और सारण में 24 नए संक्रमित मिले हैं।

Content Writer

Ramanjot