राहत भरी खबर...24 घंटे में बिहार के 4 जिलों में नहीं मिला एक भी कोरोना संक्रमित

6/15/2021 8:54:54 AM

पटनाः बिहार के बांका, कैमूर, शिवहर और पश्चिम चंपारण जिला से राहत देने वाली खबर है कि पिछले 24 घंटे में इन चारों जिलों में एक भी नया संक्रमित नहीं मिला है जबकि अन्य 34 जिले में मात्र 324 पॉजिटिव पाए गए हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को बताया कि राज्य में पिछले चौबीस घंटे में 106225 लोगों की कोरोना जांच की गई जिसमें 324 नए पॉजिटिव मिले हैं। इसी दौरान 851 संक्रमित ठीक भी हुए हैं। राज्य के 38 में से चार जिला में एक भी नया संक्रमित नहीं मिला, वही शेष 34 में से 31 जिला में नए संक्रमितों की संख्या 20 से कम रही। इसमें 24 जिले तो ऐसे हैं जहां 10 से भी कम संक्रमित मिले हैं।

विभाग के अनुसार मुजफ्फरपुर में सबसे अधिक 52, सारण में 30 और पटना में 27 नए संक्रमित का पता चला है। पिछले 24 घंटे के दौरान 13 और व्यक्तियों की मौत हो जाने से इस बीमारी से मरने वालों की कुल संख्या 9505 हो गई है। वहीं, संक्रमण के 324 नए मामले आने के साथ ही अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 717539 हो गयी है। राज्य में अब तक 703262 मरीज ठीक हो चुके हैं जिनमें पिछले 24 घंटे के भीतर ठीक हुए 851 मरीज भी शामिल हैं।

Content Writer

Ramanjot