बिहार के बक्सर जिले में नहीं मिला एक भी कोरोना संक्रमित, मरने वालों की संख्या में भी आई कमी

6/14/2021 12:01:32 PM

पटनाः बिहार में कोविड-19 की स्थिति में सुधार हो रहा है और लगातार दूसरे दिन 500 से कम नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं और मरने वालों की संख्या में भी कमी आई है।

स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को बताया कि राज्य में पिछले चौबीस घंटे में 110037 लोगों की कोरोना जांच की गई जिसमें 487 नए पॉजिटिव मिले हैं। इसी दौरान 868 संक्रमित ठीक भी हुए हैं। राज्य के 38 में 30 जिला में नए संक्रमितों की संख्या 20 से कम रही। इसमें 15 जिले तो ऐसे हैं जहां 10 से भी कम संक्रमित मिले हैं।

वहीं राज्य के बक्सर जिला में पिछले 24 घंटे में एक भी कोरोना संक्रमित नहीं मिला है। विभाग के अनुसार गोपालगंज में सबसे अधिक 45, पटना में 37, पूर्णिया में 31, समस्तीपुर में 29, सुपौल में 28, कटिहार में 25 और दरभंगा में 21 नए संक्रमित मिले हैं।

Content Writer

Ramanjot