बिहार के 7 जिलों में नहीं मिला एक भी कोरोना संक्रमित, 29 जिलों में नए मरीजों की संख्या 10 से भी कम

7/4/2021 9:41:00 AM

पटनाः बिहार के सात जिले में एक भी नया कोरोना संक्रमित नहीं मिला और शेष 31 में भी सिर्फ दो जिलों में ही 10 से अधिक पॉजिटिव पाए गए हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को बताया कि राज्य में पिछले चौबीस घंटे में 110814 लोगों की कोरोना जांच की गई, जिसमें 136 नए पॉजिटिव मिले और 284 संक्रमित ठीक भी हुए हैं। राज्य के जहानाबाद, जमुई, लखीसराय, शेखपुरा, शिवहर, सीतामढ़ी और पश्चिम चंपारण जिला में एक भी नया संक्रमित नहीं मिला। शेष 31 में से 29 जिला में नए संक्रमितों की संख्या 10 से भी कम रही।

पटना जिले में सबसे अधिक 22 और उसके बाद पूर्णिया जिले में 16 नए संक्रमित की पहचान हुई है। बिहार में फिलहाल कोरोना के 1539 सक्रिय मरीज है। राज्य में कोरोना से पिछले 24 घंटे में 05 व्यक्ति की मौत हुई है और इसके साथ ही मृतकों का कुल आंकड़ा 9599 हो गया है।

Content Writer

Ramanjot