बिहार के 6 जिलों में नहीं मिला एक भी कोरोना संक्रमित, अन्य जिलों में मिले 212 नए पॉजिटिव

6/25/2021 9:05:55 AM

पटनाः बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान छह जिले में कोरोना संक्रमण का एक भी नया मामला सामने नहीं आया है लेकिन अन्य जिले में 212 नए पॉजिटिव मिले हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को बताया कि राज्य में पिछले चौबीस घंटे में 107167 लोगों की कोरोना जांच की गई जिसमें 212 नए पॉजिटिव मिले हैं और 355 संक्रमित ठीक भी हुए हैं। राज्य के 38 में से छह जिला भोजपुर, बक्सर, जहानाबाद, कैमूर, शेखपुरा और शिवहर में एक भी नया संक्रमित नहीं मिला। शेष 32 में से 30 जिला में नए संक्रमितों की संख्या 20 से भी कम रही। इसमें 28 जिले तो ऐसे हैं जहां 10 या उससे भी कम संक्रमित मिले हैं।

वहीं पटना में एक बार फिर सबसे अधिक 39 और उसके बाद सारण में 21 संक्रमित मिले हैं। राज्य में कोरोना से पिछले 24 घंटे में 04 लोगों की मौत हुई है और इसके साथ ही मृतकों का कुल आंकड़ा 9573 हो गया है। कोरोना से एक-एक व्यक्ति की जान अररिया, पूर्वी चंपारण, सीवान और सुपौल जिले में गई है।

Content Writer

Ramanjot