बिहार में अभी नहीं मिलेगी ठंड से राहत, 23 जनवरी तक छाया रहेगा घना कोहरा

1/21/2021 1:27:34 PM

पटनाः राजधानी पटना समेत पूरे बिहार में ठंड का सितम बढ़ता ही जा रहा है। मौसम विभाग की मानें तो फिलहाल राज्य में मौसम का यही मिजाजी जारी रहेगा। 23 जनवरी तक ठंड और कोहरे से राहत नहीं मिलेगी।

मौसम विभाग के अनुसार, 22 जनवरी को ज्यादातर इलाकों में घना कोहरा छाया रहेगा और दिन चढ़ने के साथ कोहरा छटेगा। विभाग ने अगले 24 घंटे में न्यूनतम तापमान 2 से 3 डिग्री तक के नीचे गिरने की संभावना जताई गई है। वहीं शुक्रवार सुबह से पूर्वी इलाके में हवा का रुख बदलेगा, जिसके चलते मौसम में थोड़ा बदलाव हो सकता है।

बता दें कि बुधवार की रात घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी 10 मीटर से कम रही। गया, पटना, पूर्णिया समेत ज्यादातर शहरों में विजिबिलिटी न्यूनतम स्तर पर रही। धूप निकलने की वजह से अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है जबकि न्यूनतम तापमान 1 डिग्री नीचे गया है। गया को छोड़कर बाकी शहरों में अधिकतम तापमान सामान्य से बना हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramanjot

Recommended News

Related News

static