शराबियों और धंधेबाजों की सूचना देने के लिए शिक्षकों पर कोई दबाव नहीं, शिक्षा मंत्री ने किया स्पष्ट

1/30/2022 12:14:49 PM

पटनाः बिहार में शराबियों के साथ ही इसके कारोबार में लगे लोगों की सूचना देने के संबंध में शिक्षकों को भी जिम्मेवारी सौंपे जाने के बीच शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने स्पष्ट किया की इसके लिए उन्हें कोई टारगेट नहीं दिया गया है और यह तो आम लोगों की भी ड्यूटी बनती है।

विजय चौधरी ने शनिवार को संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी को सफल बनाने के लिए सरकार ने हर नागरिक से अपील की है कि वे शराब पीने और बेचने वालों की खबर दें। इसी बात को लेकर विभाग ने शिक्षकों से अपील की है। उनसे अपील की गई है कि वे शराबबंदी को सफल बनाने में सहयोग करें।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि उनको (शिक्षकों) जबरदस्ती कोई टारगेट तो नहीं दिया गया है कि वे सप्ताह में इतनी सूचना दें। शिक्षकों पर कोई दबाव नहीं दिया गया है और न ही उनको कोई अतिरिक्त कार्य दे दी गई है। यह सब अनावश्यक भ्रम पैदा किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static