बिहार के कैमूर जिले में पिछले 24 घंटे में नहीं मिला कोई नया कोरोना संक्रमित, 813 मरीज हुए ठीक

6/16/2021 1:24:01 PM

पटनाः बिहार के कैमूर में पिछले 24 घंटे में एक भी नया संक्रमित नहीं मिला है। वहीं अन्य 37 में से सिर्फ 4 जिले में 20 से अधिक पॉजिटिव पाए गए। इस तरह पूरे राज्य से कोरोना के 410 नए मामले सामने आए हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे में 115280 लोगों की कोरोना जांच की गई, जिसमें 410 नए पॉजिटिव मिले हैं। इसी दौरान 813 संक्रमित ठीक भी हुए हैं। राज्य के 38 में से एक जिला कैमूर में एक भी नया संक्रमित नहीं मिला। वहीं शेष 37 में से 33 जिला में नए संक्रमितों की संख्या 20 से कम रही। इसमें 21 जिले तो ऐसे हैं जहां 10 से भी कम संक्रमित मिले हैं।

विभाग के अनुसार, पटना में सबसे अधिक 57, गोपालगंज में 52, सुपौल में 25 और पूर्णिया में 22 नए संक्रमितों का पता चला है।

Content Writer

Nitika