पटना नगर निगम में डिप्टी मेयर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पास, समर्थन में नहीं मिले पर्याप्त वोट

7/31/2021 5:53:13 PM

पटनाः पटना नगर निगम में डिप्टी मेयर मीरा कुमारी शुक्रवार को उनके खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव में अपने समर्थन में पर्याप्त वोट नहीं जुटा पाईं, जिसके कारण उन्हें अपनी कुर्सी गंवानी पड़ी। अपनी हार से निराश हुईं मीरा देवी ने कहा कि वोटिंग में गुटबाजी हुई है। पार्षदों ने उनपर विश्वास नही रखा।

दरअसल, शुक्रवार को पटना नगर निगम में अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग कराई गई। इस दौरान प्रस्ताव के समर्थन में 38 पार्षदों ने वोटिंग की तो वहीं डिप्टी मेयर के समर्थन में केवल 2 ही लोगों ने वोट किया। इसके अलावा 14 लोग ऐसे रहे जिनके वोट अमान्य करार दिए गए और दो लोगों ने प्रस्ताव का बहिष्कार कर दिया।

इसी बीच महापौर सीता साहू ने बताया कि अधिकांश पार्षद उनके साथ थे। वहीं मीरा देवी अपनी मर्जी से फैसले ले रही थीं, जिसके कारण पार्षद उनके काम से खुश नहीं थे। इसलिए मीरा देवी का जाना तय था।

Content Writer

Ramanjot