बिहार में कमजोर पड़ा मानसून.... अगले 22 दिनों तक बारिश की कोई संभावना नहीं

7/22/2021 3:55:37 PM

पटनाः बिहार में अगले 22 दिनों तक बारिश की कोई संभावना नहीं है। हालांकि, कुछ स्थानों पर गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है। वहीं इसके चलते उमस भरी गर्मी बढ़ेगी।

मौसम विभाग का कहना है कि मानसून अब कमजोर पड़ गया है, जिससे अगले 22 दिनों तक बारिश नहीं होगी। वहीं कुछ इलाकों में गरज के साथ हल्की बारिश होगी। जहां कहीं बारिश होगी वहां लोगों की सेहत पर असर पड़ सकता है। इस मौसम में बच्चों को सबसे अधिक परेशानी होगी। वहीं इस मौसम में संक्रमण का खतरा भी बढ़ सकता है।

जिन इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है, उनमें पश्चिमी चंपारण, सीवान, सारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, जहानाबाद, अरवल, पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई, खगड़िया शामिल है।

Content Writer

Ramanjot