कोलकाता रेप-मर्डर केस पर बोले नित्यानंद राय- ममता बनर्जी की सरकार ध्यान भटकाना चाहती थी, इसलिए...
Wednesday, Aug 14, 2024-10:58 AM (IST)
पटनाः केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टर की रेप के बाद हत्या के मामले पर मंगलवार को गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी की सरकार उससे ध्यान भटकाना चाहती है।
'दोषियों को सजा दिलाने के लिए काम करेगी CBI'
नित्यानंद राय ने कहा कि यह बहुत दुखद घटना है। ममता बनर्जी की सरकार उससे ध्यान भटकाना चाहती थी और इस पर पर्दा डालना चाहती थी इसलिए अदालत ने इसका संज्ञान लिया है तथा CBI जांच के आदेश दिए हैं। CBI मामले की सक्रियता से जांच करेगी तथा दोषियों को सजा दिलाने के लिए काम करेगी। बता दें कि कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में जूनियर डॉक्टर मृत पाई गई थी ।जूनियर डॉक्टर के प्रारंभिक पोस्टमार्टम से पता चला था कि हत्या से पहले उसके साथ यौन उत्पीड़न किया गया था। सरकारी अस्पताल के जूनियर डॉक्टरों के विरोध प्रदर्शन और कानून-व्यवस्था को लेकर भाजपा की आलोचना के बीच मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था।
पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार व्यक्ति को अस्पताल के कई विभागों में फ्री एंट्री थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की समीक्षा के बाद उसे गिरफ्तार किया था। वहीं, अब इस मामले को सीबीआई को सौंप दिया गया है।