नीतीश ने सिक्किम के CM को लिखा पत्र, बिहार के कोविड पीड़ित का शव सौंपने के लिए किया अनुरोध

5/27/2021 9:57:54 AM

पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग से बिहार के एक कोविड पीड़ित का शव सौंपने के लिए हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया है, ताकि उनका अंतिम संस्कार उनकी रीति और परंपरा के अनुसार हो सके।

नीतीश कुमार ने तमांग को लिखे पत्र में कहा है कि बिहार के किशनगंज जिला के नुरुल हुदा का 24 मई को कोविड के कारण गंगटोक में निधन हो गया और उनके रिश्तेदारों ने अपनी रीति और परंपरा के अनुसार अंतिम संस्कार के लिए शव को पैतृक स्थान ले जाना चाहते हैं। इसके लिए उन लोगों ने संबंधित अधिकारियों से संपर्क किया था, लेकिन उनके अनुरोध को अभी तक स्वीकार नहीं किया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस संबंध में किशनगंज के जिला प्रशासन ने भी गंगटोक के जिला प्रशासन से अनुरोध किया था। इस अनुरोध के बाद भी अब तक शव नहीं सौंपा गया है। उन्होंने तमांग से आग्रह किया कि वे पार्थिव शरीर को सौंपने के लिए अपने स्तर से हस्तक्षेप करें ताकि मृतक और उनके रिश्तेदारों को अपने रीति-रिवाज के अनुसार अंतिम संस्कार करने का हक मिल सके।

Content Writer

Ramanjot