जनता दरबार में युवक ने बताई ऐसी समस्या कि नीतीश भी रह गए हैरान, संबंधित विभाग को फोन कर...

7/20/2021 1:13:07 PM

 

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को ‘जनता के दरबार में मुख्यमंत्री' कार्यक्रम के दौरान 106 आवेदकों के मामलों की सुनवाई की। इस दौरान रोहतास के युवक ने सीएम को अपनी समस्या बताई तो वह भी चौंक गए। उन्होंने तुरंत संबंधित विभाग को फोन लगाकर समस्या के समाधान का निर्देश दिया।

रोहतास से पहुंचे एक युवक ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कहा कि जिले के दिनारा प्रखंड के पंजरी गांव में आजादी के बाद से सड़क नहीं बनी है। यह सुनकर नीतीश कुमार भी चौंक गए। उन्होंने कहा कि गांव में आज भी कच्ची सड़क है, जिसकी वजह से परेशानी होती है। गांव में अगर कोई बीमार होता है तो उसे खाट पर लेकर जाना पड़ता है। यह सुनकर तुरंत नीतीश कुमार ने विभाग को फोन लगवाया और इस समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया।

बता दें कि पटना स्थित मुख्यमंत्री सचिवालय परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान नीतीश ने राज्य के विभिन्न जिलों से पहुंचे 106 लोगों की समस्याओं को सुना। साथ ही संबंधित विभागों के अधिकारियों को समाधान के लिए समुचित कार्रवाई के निर्देश दिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static