शराबबंदी कानून को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए ‘ड्रोन'' और प्रशिक्षित स्वान चाहते हैं नीतीश

2/8/2022 2:25:14 PM

पटनाः जहरीली शराब से बार-बार हो रही लोगों की मौत को लेकर आलोचना का सामना कर रहे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मद्य निषेध कानून को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए अब ‘ड्रोन' और प्रशिक्षित स्वान चाहते हैं।

नीतीश कुमार ने सोमवार को आबकारी विभाग के अधिकारियों से मद्य निषेध कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ मानवरहित वायु यान (यूएएवी), जिन्हें ड्रोन भी कहा जाता है, स्वान दस्ता, मोटरबोट के उपयोग की संभावना तलाशने को कहा। उन्होंने कहा कि ड्रोन, मोटर बोट, स्वान दस्ता की मदद से छापेमारी कार्य को योजनाबद्ध ढंग से अंजाम देते रहें ताकि कोई भी धंधेबाज बच नहीं पाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले कराए गए आंकलन से पता चला था कि एक करोड़ 64 लाख लोगों ने शराबबंदी के बाद शराब पीना छोड़ दिया है। पुन: इसका आकलन कराएं कि अब इसकी संख्या कितनी बढ़ी है। थानों द्वारा शराबबंदी को लेकर की जा रही कार्रवाई का सतत् अनुश्रवण करते रहें। गड़बड़ी करने वाले सरकारी अधिकारी एवं कर्मी पर सख्त कार्रवाई करें।

Content Writer

Ramanjot