नीतीश ने मंत्रिमंडल के विस्तार की अटकलों पर लगाया विराम, कहा- BJP के प्रस्ताव का कर रहे इंतजार

12/16/2020 11:17:41 AM

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निकट भविष्य में मंत्रिमंडल के विस्तार की अटकलों पर विराम लगाया है। साथ ही कहा कि इसके लिए भाजपा की ओर से अभी तक कोई प्रस्ताव नहीं आया है।

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री ने मंत्रिमंडल विस्तार की संभावनाओं को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि इस सिलसिले में भाजपा की ओर से अभी तक कोई प्रस्ताव प्राप्त नहीं हुआ है। मंत्रिमंडल विस्तार के लिए भाजपा से प्रस्ताव मिलने के बाद उस पर आवश्यक चर्चा कर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

वहीं नीतीश कुमार ने कहा कि अगले 5 साल के लिए गवर्नेंस की कार्ययोजना तैयार कर ली गई है और इसे मंत्रिमंडल की बैठक में मंजूरी दे दी जाएगी। उन्होंने कहा कि गवर्नेंस की कार्ययोजना तैयार करने में एनडीए के सभी घटक दलों के नवनिर्वाचित सदस्यों के विचार को जगह दी गई है।

Nitika