नीति आयोग की बैठक में नीतीश बोले- उद्योग को बढ़ावा देने के लिए बुनियादी चीजों पर ध्यान दे केंद्र

2/21/2021 9:55:45 AM

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की गवर्निंग कांउसिल की छठी बैठक में शामिल हुए है। इस दौरान उन्होंने उद्योग को बढ़ावा देने के लिए बुनियादी चीजों पर ध्यान देने की आवश्यकता बताई।

नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार में ऋण-जमा अनुपात मात्र 36.1 प्रतिशत है। यह काफी कम है। यहां के बैंकों में 3.75 लाख करोड़ रुपए जमा हैं और मात्र 1.35 लाख करोड़ रुपए ही ऋण के रूप में दिए गए हैं। इस बारे में वह बैंकों को लगातार कहते रहे हैं। राष्ट्रीय स्तर पर ऋण-जमा अनुपात 76.5 प्रतिशत है। कई राज्यों में तो यह सौ प्रतिशत तक है। उन्होंने राज्यों में कार्यरत बैंकों में जमा राशि का उपयोग प्रदेश के ही उद्योगों के लिए ऋण में के तौर पर किए जाने और उड़ीसा के एक बंदरगाह को बिहार के लिए उपलब्ध कराने की मांग की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह प्रावधान जरूरी है कि यहां बैंकों में जो जमा है उसका उपयोग केवल बिहार में हो। प्रत्येक पंचायत में बैंक की एक शाखा खोली जाए। इसके लिए राज्य सरकार पंचायत सरकार भवन में जगह देने को तैयार है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static