नीतीश की स्वास्थ्य प्रधान सचिव को फटकार- अगर विभाग का काम नहीं संभल रहा तो छोड़ दें पद

7/26/2020 12:46:50 PM

पटनाः बिहार में कोरोना महामारी के हालात नीतीश सरकार के नियंत्रण से बाहर होते जा रहे हैं। इसे लेकर राज्य सरकार की काफी फजीहत हो रही है। इसी बीच गुस्साए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्वास्थ्य प्रधान सचिव उदय सिंह कुमावत पर भड़क गए।

शनिवार को कैबिनेट बैठक के दौरान कोरोना के हालात को लेकर मुख्यमंत्री काफी नाराज दिखाई दिए। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव की शिकायत की नीतीश कुमार से की। वहीं शिकायत करते ही सीएम का गुस्सा उदय सिंह पर निकल गया। उन्होंने स्वास्थ्य प्रधान सचिव को फटकार लगाते हुए कहा कि अगर जल्द ही बिहार में कोरोना की जांच की संख्या 20 हजार प्रतिदिन नहीं हुई तो वह उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे।

बता दें कि बिहार में कोरोना की रफ्तार काफी तेजी से बढ़ती जा रही है। राज्य में 2830 नए मरीजों में कोरोना की पुष्टि होने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 36 हजार के पार पहुंच चुका है। इसके अतिरिक्त 11 लोग जान भी गंवा चुके हैं।

Nitika