नीतीश ने दोहराई जातीय जनगणना की मांग, बोले- ये देश के हित में है, सभी को मिलेगा इसका लाभ

9/7/2021 12:31:31 PM

पटनाः बिहार के मुख्यमत्री नीतीश कुमार ने जातीय जनगणना की अपनी मांग को दोहराते हुए सोमवार को कहा कि देश के विभिन्न राज्यों से इसकी मांग उठ रही है।

‘जनता के दरबार में मुख्यमंत्री' कार्यक्रम के बाद पत्रकारों द्वारा जातीय जनगणना को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए नीतीश ने कहा, ‘‘इसको लेकर हमलोगों ने एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के साथ प्रधानमंत्री से मिलकर अपनी बातों को रख दिया है। इसके संबंध में सभी बातें पहले ही मीडिया के सामने रख दी गई है। अब निर्णय लेना केंद्र सरकार का काम है।'' उन्होंने कहा, ‘‘देश में अभी जनगणना की शुरुआत नहीं हुई है। देश के विभिन्न राज्यों से इसकी मांग उठ रही है। अभी कुछ भी सामने नहीं आया है। ऐसे में अभी इस पर कुछ भी नहीं कहा जा सकता है।''

मुख्यमंत्री ने कहा कि मीडिया की खबरों में यह बात सामने आ रही है कि सभी राज्यों के लोग जातीय जनगणना की मांग कर रहे हैं, क्योंकि ये देश के हित में है और इससे सभी को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना होने से समाज के वैसे वर्ग के संबंध में जानकारी मिलेगी जिनको आगे बढ़ाने की जरुरत है। उन्होंने कहा, ‘‘हमलोग इसको लेकर हमेशा अपनी बातों को रखते रहे हैं। कुछ लोग जातीय जनगणना के खिलाफ में बोलते और लिखते रहते हैं लेकिन यह समाज को बांटने के लिए नहीं बल्कि एकजुट करने के लिए जरुरी है।''

किसान आंदोलन के संबंध में पूछे गए सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कुछ इलाकों की समस्या है तथा केंद्र सरकार ने किसानों से कई बार बात की है। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार ने किसानों के लिए काफी काम किया है, यहां किसानों से अनाज की खरीद काफी हो रही है, इससे किसानों को फायदा हो रहा है। नीतीश ने कहा, ‘‘अगर किसान आंदोलन को कोई चुनाव और राजनीति से जोड़ता है तो यह उनलोगों का काम है, इस बारे में हमें कुछ भी नहीं कहना है। सभी का राजनीति करने का अपना-अपना तौर तरीका है। हम इसको राजनीतिक दृष्टिकोण से नहीं देखते हैं। ''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static