पुलवामा आतंकी हमले में बिहार के मजदूर की मौत से नीतीश मर्माहत, परिजनों को 2 लाख रुपए देने की घोषणा

8/6/2022 10:23:41 AM

पटनाः कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार शाम हुए आतंकी हमले में बिहार के मजदूर मोहम्मद मुमताज की मौत हो गई। मोहम्मद मुमताज सुपौल जिले के पिपरा प्रखंड के सखुआ गांव का रहने वाला था। वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मोहम्मद मुमताज की मृत्यु पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।

नीतीश कुमार ने शुक्रवार को इस घटना को काफी दुखद बताया और इस आतंकी हमले में मृत मोहम्मद मुमताज के निकटतम आश्रित को मुख्यमंत्री राहत कोष से दो लाख रुपए देने की घोषणा की। साथ ही श्रम संसाधन विभाग एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं से नियमानुसार अन्य लाभ दिलाने का अधिकारियों को निर्देश दिया है।

मुख्यमंत्री ने दिल्ली में बिहार के स्थानिक आयुक्त को मृतक के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव पहुंचाने के लिए सभी समुचित व्यवस्था करने के साथ ही घायलों के समुचित इलाज के साथ-साथ हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। उन्होंने इस घायल मजदूरों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।

Content Writer

Ramanjot