उपचुनावः अगले 2 दिनों में तय होगा नीतीश-लालू के बीच का असली मुकाबला, भीड़ से लगेगा जीत का अनुमान

10/25/2021 2:38:14 PM

 

 

पटनाः बिहार विधानसभा की 2 सीटों तारापुर और कुशेश्वरस्थान पर 30 नवंबर को उपचुनाव होने जा रहा है। इसे लेकर सभी पार्टियों ने अपने-अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं। वहीं उपचुनाव में नीतीश कुमार और लालू यादव के बीच कड़ा मुकाबला होने जा रहा है। 

दरअसल, जदयू की तरफ से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तारापुर और कुशेश्वरस्थान में 25 व 26 अक्टूबर को चुनाव प्रचार करने जा रहे हैं जबकि राजद की तरफ से लालू प्रसाद यादव 26 व 27 अक्टूबर को चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। अब सभा की भीड़ से चुनाव के परिणाम का अनुमान लगाया जा सकता है। वहीं उपचुनाव को लेकर जदयू और राजद अपनी-अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं। जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार का कहना है कि इस चुनाव में एनडीए अपने किए कामों के बदौलत जीतेगी। नीतीश कुमार ने जो काम किया है, उस पर तारापुर और कुशेश्वरस्थान की जनता मुहर लगाएगी। 

बता दें कि राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी कहते हैं कि लालू यादव के आने भर से पूरे बिहार में राजद के लिए माहौल बन गया है। इसके अतिरिक्त तारापुर और कुशेश्वरस्थान की जनता उनके स्वागत के लिए तैयार है।

Content Writer

Nitika