CM नीतीश ने किसानों को लेकर लिए कई बड़े फैसले, मंत्रिपरिषद की बैठक में 12 एजेंडों पर मुहर

10/12/2021 12:22:10 PM

 

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिवाली से पहले किसानों के लिए तोहफों का पिटारा खोला है। इस दौरान उन्होंने दलहन एवं तिलहन की मिनी किट योजना के कार्यान्वयन एवं वित्तीय वर्ष 2021-22 में 50 करोड़ 17 लाख 83 हजार रुपए की निकासी एवं व्यय की स्वीकृति दी गई है। इससे 4 लाख 51 हजार 494 किसानों को फायदा होगा।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को कैबिनेट की अहम बैठक संपन्न हुई। बैठक में 12 फैसलों पर कैबिनेट की मुहर लगाई गई। इसमें दलहन की खेती 11.13 फीसदी से बढ़ाकर 35.31 फीसदी करने का लक्ष्य रखा गया है। तेलहन की खेती 53.76 फीसदी से 73.83 फीसदी करने का लक्ष्य रखा गया है। 134815 हेक्टेयर आच्छादन के बाद 1752595 क्विंटल का उत्पादन होगा। 45783 हेक्टयर आच्छादन के बाद 459400 क्विंटल तेलहन का उत्पादन होगा।

वहीं नीतीश कुमार ने बताया कि राज्य के सभी विद्युत उपभोक्ताओं के लिए स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने के लिए केंद्रीय उपक्रमों जैसे पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड, ग्रामीण विद्युतीकरण निगम लिमिटेड और एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड के साथ ही बिहार की दोनों विद्युत वितरक कंपनियों नॉर्थ एवं साउथ बिहार पावर डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी लिमिटेड के ओपेक्स या हाइब्रीड मॉडल के तहत इन मीटरों को लगाया जाना है। उन्होंने बताया कि इस काम को पूरा करने के लिए कुल 11 हजार 100 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static