नीतीश कुमार ने अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अर्घ्य, पटना के गंगा घाटों का लिया जायजा

11/10/2021 6:18:13 PM

 

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज एक अणे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पर अस्ताचलगामी सूर्य को प्रथम अर्घ्य अर्पित किया। इस दौरान उन्होंने पटना के गंगा घाटों का निरीक्षण भी किया। वहीं नीतीश कुमार के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद भी मौजूद रहे।

पारिवारिक और शारीरिक सुख-शांति के लिए मनाए जाने वाले इस महापर्व के चौथे दिन कल व्रतधारी फिर नदियों और तालाबों में खड़े हो कर उदयमान सूर्य को दूसरा अर्घ्य देंगे। दूसरा अर्घ्य अर्पित करने के बाद हीं श्रद्धालुओं को 36 घंटे का निराहार व्रत समाप्त होगा और वे अन्न ग्रहण करेंगे। बता दें कि 4 दिवसीय यह महापर्व नहाय खाय से शुरू होता और उस दिन श्रद्धालु नदियों और तलाबों में स्नान करने के बाद शुद्ध घी में बना अरवा भोजन ग्रहण करते हैं।


इस महापर्व के दूसरे दिन श्रद्धालु दिन भर बिना जलग्रहण किए उपवास रखने के बाद सूर्यास्त होने पर पूजा करते हैं और उसके बाद एक बार ही दूध और गुड़ से बनी खीर खाते हैं तथा जब तक चांद नजर आए तब तक ही पानी पीते हैं। इसके बाद से उनका लगभग 36 घंटे का निर्जला व्रत शुरू होता है।

Content Writer

Nitika