नीतीश कुमार ने पटना हवाई अड्डे का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

12/16/2020 12:06:27 PM

 

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को राजधानी पटना के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का निरीक्षण किया। साथ ही इसके विस्तार के संबंध में अधिकारियों आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का विस्तार करने की कार्ययोजना की जानकारी ली। इस दौरान हवाई अड्डा के निदेशक भूपेन्द्र सिंह नेगी ने मुख्यमंत्री को इसके विस्तारीकरण के मास्टर प्लान की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने निरीक्षण के दौरान हवाई अड्डा के विस्तार के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

वहीं नीतीश कुमार ने निरीक्षण के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पटना हवाई अड्डे पर और बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के उद्देश्य इसके विस्तार के लिए जो भी जरूरी कार्य हैं, उसे किया जाएगा ताकि बड़ी संख्या में हवाई जहाज यहां आ-जा सके। उन्होंने कहा कि हवाई अड्डे पर हवाई जहाजों के आवागमन को लेकर विस्तारीकरण कार्य योजना की जानकारी लेने यहां आए हैं।

Nitika