नीतीश कुमार ने राज्यवासियों को दी सौगात, 4 स्टेट हाईवे का किया ऑनलाइन उद्घाटन

8/25/2021 2:19:55 PM

 

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यवासियों को 4 नई सड़कों की बड़ी सौगात दी है। उन्होंने तीन राज्य उच्च पथ और एक बाईपास का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ऑनलाइन उद्घाटन किया है। वहीं सड़कों के निर्माण से लोगों को काफी सुविधा मिलेगी।

नीतीश कुमार ने कहा कि आज बिहार पूरी तौर पर बदल चुका है। राज्य में लोगों का एक जगह से दूसरी जगह जाना कितना आसान हुआ है, यह सभी को पता है। उन्होंने कहा कि सड़कें विकास का पैमाना होती हैं और बिहार के अंदर अब सड़कों के जरिए विकास को देखा जा सकता है। वहीं नीतीश कुमार ने इसके लिए केंद्र सरकार की भी सराहना की।

सीएम की बड़ी बातेंः-
पथ निर्माण विभाग भी रेलवे की तरह काम करे
सड़क बनने से लोगों को सुविधा होगी
इंजिनियर्स सड़कों की मेंटेनेंस का काम करें

बता दें कि इस मौके पर बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी के अलावे पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन और ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री जयंत राज सहित कई वरीय अधिकारी मौजूद रहे।
 

Content Writer

Nitika