CM नीतीश ने ईद-उल-फित्र की राज्यवासियों को दी बधाई, कहा- कोरोना के चलते घरों में करें इबादत

5/13/2021 9:39:01 PM

 

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ईद-उल-फित्र के मौके पर प्रदेश एवं देशवासियों विशेषकर मुस्लिम भाई-बहनों को ईद की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

नीतीश कुमार ने ट्वीट कर लिखा कि खुदा सभी लोगों पर अपनी रहमतों की बारिश करें और सबों का जीवन सुख, शांति एवं समृद्धि से भरा रहे। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण सब लोग घर के अंदर ही इबादत करें।



तेजस्वी यादव ने भी ईद-उल-फित्र की दी बधाई
वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी राज्यवासियों को ईद-उल-फित्र शुभकामनाएं दी। साथ ही ट्वीट कर लिखा कि आप सभी को ईद मुबारक। ख़ुदा रमज़ान के पाक महीने में आपके रोज़े और इबादतों को क़ुबूल करें और उसके सदक़े तुफैल में इस वबा से निज़ात दिलाएं। तेजस्वी यादव ने कहा कि आपसी भाईचारगी, शफ़क़त और मुहब्बत बनी रहे यही मेरी दुआ है। मेरी दरख्वास्त है कि इस बार भी अपने घरों में ही ईद मनाएं।
 

 

Content Writer

Nitika