एक्शन में CM नीतीश, कहा- जिन थाना क्षेत्रों में अपराध बढ़े, वहां के अधिकारियों पर हो कड़ी कार्रवाई

12/10/2020 10:17:02 AM

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में कानून-व्यवस्था को और मजबूत बनाने को लेकर कड़ा रुख इख्तियार किया है। उन्होंने कहा कि जिन थाना क्षेत्रों में अपराध बढ़े हैं, उनकी समीक्षा कर संबद्ध अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।

नीतीश कुमार ने बुधवार को यहां एक, अणे मार्ग स्थित ‘नेक संवाद' में विधि-व्यवस्था से संबंधित उच्चस्तरीय समीक्षा के लिए आयोजित बैठक में कहा कि हाल के दिनों में देखा गया है कि कम उम्र के लड़कों में अपराध की प्रवृत्ति बढ़ रही है। अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस को संवेदनशीलता और सख्ती के साथ इस दिशा में काम करना होगा। उन्होंने कहा कि पेशेवर अपराधियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कठोर कदम उठाएं।

मुख्यमंत्री ने कड़ा रुख इख्तियार करते हुए कहा कि जिन थाना क्षेत्रों में अपराध बढ़े हैं, उनकी समीक्षा कर संबद्ध अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि विधि-व्यवस्था को कायम रखने में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कोताही बरतने वाले अधिकारियों को चिन्हित कर उन पर सख्त कार्रवाई करें।

Ramanjot