नीतीश कुमार ने ब्लैक फंगस के इलाज के लिए आवश्यक व्यवस्था करने का दिया निर्देश

5/29/2021 7:05:45 PM

 

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वास्थ्य विभाग को सभी चिकित्सा महाविद्यालयों एवं अस्पतालों में‘ब्लैक फंगस'के मरीजों के इलाज के लिए आवश्यक व्यवस्था करने का निर्देश दिया है।

नीतीश कुमार ने शनिवार को सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर ट्वीट कर कहा कि बिहार में ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है। स्वास्थ्य विभाग को सभी चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पतालों में इसके ईलाज के लिए आवश्यक व्यवस्था करने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए लगातार सावधानी जरूरी है।

मुख्यमंत्री ने एक अन्य ट्वीट में कहा,'चक्रवाती तूफान ‘‘यास‘‘ का असर बिहार में कम हो रहा है। संबंधित विभागों एवं जिला प्रशासन को जिलों में पानी, बिजली, आवागमन एवं जन-सुविधाओं को बहाल रखने के लिए जरूरी कदम उठाने को कहा गया है।' उन्होंने कहा कि इसके बावजूद सभी को सजग रहना चाहिए।
 

Content Writer

Nitika