नीतीश ने पटना रिंग रोड व गंगा पुल का किया निरीक्षण, कहा- निर्माण कार्य में लाई जाए तेजी

8/26/2020 10:01:03 AM

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को दो महत्वपूर्ण परियोजनाओं- पटना रिंग रोड तथा निर्माणाधीन कच्ची दरगाह-बिदुपुर छह लेन गंगा पुल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पटना रिंग रोड निर्माण कार्य में और तेजी लाने का निर्देश दिया।

मुख्यमंत्री ने पटना रिंग रोड परियोजना के कन्हौली से अजमा तक निर्माणाधीन पथ का अवलोकन किया और इस रिंग रोड के कार्यों की समीक्षा भी की। उन्होंने निरीक्षण के क्रम में निर्माण कार्य में और तेजी लाने एवं इसे पूरा करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि पटना रिंग रोड जिस-जिस स्थान पर राष्ट्रीय उच्च पथ या राज्य उच्च पथों से मिलेगा उन सभी स्थानों पर रिंग रोड को एलिवेट करके बनाया जाए ताकि जाम की समस्या नहीं रहे। इन सभी जंक्शनों पर फलाई ओवर बनाने का भी मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया।

निरीक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री ने अजमा ग्राम के ग्रामवासियों से बातचीत की, उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने कच्ची दरगाह-विदुपुर 6-लेन पुल का भी निरीक्षण किया औार सबलपुर में निर्माणाधीन कार्यों को भी देखा। निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि तीन हजार से अधिक मजदूर वहां कार्यरत हैं एवं सभी 67 पायों में कार्य चल रहा है। निर्माण कार्य की प्रगति भी तेज है। सम्पूर्ण 19.5 किलोमीटर पथांश में भूमि की उपलब्धता करा दी गई है। दिसम्बर 2021 तक इसे पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है।

Ramanjot