नीतीश ने कोविड-19 उपचार केंद्र का किया निरीक्षण, कहा- संक्रमितों के इलाज में न हो कोई कमी

6/20/2020 11:01:12 AM

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पाटलिपुत्र खेल परिसर में बनाए गए 100 बेड वाले कोविड-19 उपचार केंद्र का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि संक्रमितों के इलाज में किसी तरह की कोई कमी नहीं हो।

नीतीश ने कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए कंकड़बाग स्थित पाटलिपुत्र खेल परिसर में बनाए गए 100 बेड वाले कोविड-19 उपचार केंद्र के निरीक्षण के दौरान सभी व्यवस्थाओं को बारीकी से देखा। इस दौरान वहां मौजूद अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को उपचार केंद्र में उपलब्ध सभी सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कोविड-19 उपचार केंद्र में इलाज की सभी जरूरी व्यवस्थाएं रखने का निर्देश दिया, ताकि जब संक्रमित इलाज के लिए यहां आए तो उन्हें किसी तरह की असुविधा न हो। उन्होंने उपचार केंद्र पर दवाओं की पूर्ण उपलब्धता के साथ साथ निर्बाध ऑक्सीजन आपूर्ति की व्यवस्था को हर हाल में सुनिश्चित रखने का निर्देश दिया।

Edited By

Ramanjot