नीतीश ने स्वास्थ्य विभाग की 1919.95 करोड़ की विभिन्न योजनाओं का किया लोकार्पण

12/15/2021 3:35:44 PM

 

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल जमुई सहित कुल 1919.95 करोड़ रुपए की 772 विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया।

नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जमुई में लगभग 500 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले मेडिकल कॉलेज अस्पताल का शिलान्यास करने के साथ ही स्वास्थ्य विभाग की 772 विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास, कार्यारम्भ, उद्घाटन एवं लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान के परिसर में टेलीमेडिसिन स्टूडियो (ई संजीवनी) का शुभारंभ किया और ई संजीवनी का निरीक्षण भी किया। इसके बाद उन्होंने निर्माणाधीन स्वास्थ्य भवन का भी निरीक्षण किया।
PunjabKesari
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान के सभागार में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें खुशी है कि कई योजनाओं का शिलान्यास, कार्यारम्भ, उद्घाटन एवं लोकार्पण किया गया है। उन्होंने कहा कि जब से उनकी सरकार को काम करने का मौका मिला है सभी क्षेत्रों में विकास का काम किया गया है। वर्ष 2005 में सरकार में आने के बाद सर्वे करवाया गया, जिसकी रिपोर्ट फरवरी 2006 में आई। सर्वे से पता चला कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक माह में 39 लोग इलाज के लिए लोग आते थे। स्वास्थ्य के क्षेत्र में कई कदम उठाए गए और अब प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर 10 हजार लोग इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। हर दिन 24 घंटे लोगों का इलाज शुरु किया गया। लैंडलाइन टेलीफोन के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग और सीएम सचिवालय से जानकारी ली जाती थी।

सीएम ने अधिकारियों को लैंडलाइन टेलीफोन को अभी भी पूरी तरह से फंक्शनल रखने का निर्देश देते हुए कहा कि लोक निजी साझेदारी के तहत एक्सरे, साफ सफाई, मेंटेनेंस की सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई। सभी अस्पतालों में हॉस्पिटल मैनेजर रखा गया। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तक मुफ्त दवा की व्यवस्था करवाई। तत्कालीन उपराष्ट्रपति भैरोसिंह शेखावत से पटना के गार्डिनर अस्पताल में कार्यक्रम आयोजित कर मुफ्त दवा उपलब्ध करवाने की शुरुआत करवाई गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static